MP Vridha Pension Yojana 2024 : मध्य प्रदेश सरकार वृद्धजनों को आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लेकर आई है जिसके तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे नागरिक जो बीपीएल कार्ड धारक है और जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे ऊपर हो चुकी है, वह इस योजना के तहत आवेदन करके आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत प्रति माह ₹300 से ₹500 तक की पेंशन प्रदान की जाती है जिससे बुढ़ापे में अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।
एमपी वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए पहले आपको इस योजना की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। इसलिए आगे इस लेख में हम आपको मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना क्या है, इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है, इस योजना से क्या लाभ मिलेंगे, योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। योजना की अधिक जानकारी के लिए कृपया आप इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे।
MP Vridha Pension Yojana 2024
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना राज्य सरकार द्वारा वृद्धजनों के लिए शुरू की गई एक सुरक्षा स्कीम है। जिसके तहत 35 लाख से अधिक सीनियर सिटीजंस को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु के बाद प्रति माह ₹300 से ₹500 तक की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी। बुढ़ापे के दौरान वृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए यह योजना लॉन्च की गई है।
इस विशेष स्कीम के जरिए वृद्धजन अपनी बुनियादी जरूरतों को पूर्ण करने में सक्षम हो सकें, इसी उद्देश्य से योजना का संचालन किया जा रहा है। बता दें की बीपीएल कार्ड धारक ही इस योजना का लाभार्थी है। यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले योजना की पात्रता मानदंडों को सुनिश्चित करें और जल्द से जल्द इस योजना के तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर लें।
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की पेंशन राशि
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन स्कीम के तहत आयु के आधार पर पेंशन की राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है –
- आवेदक की आयु 60 से 69 वर्ष के बीच होने पर प्रति माह ₹300 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
- यदि आवेदक की उम्र 80 वर्ष या फिर उससे ज्यादा है तो उसे ₹500 प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाती है।
वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश का उद्देश्य क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन योजना को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के वृद्धजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराना है ताकि 60 वर्ष की आयु के बाद भी वह अपने मूलभूत आवश्यकताओं के लिए किसी अन्य पर निर्भर ना रहें। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले वृद्धि नागरिक इस योजना के हितग्राही है। इस योजना के माध्यम से एक वृद्ध नागरिक को अपने बुढ़ापे में छोटे-मोटे जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
MP Vridha Pension Yojana 2024 के लाभ क्या है?
- गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सीनियर सिटीजन को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना के माध्यम से करीब 35 लाख से अधिक वृद्ध जनों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य बनाया है।
- इसके तहत मिलने वाली पेंशन की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर होती है।
- बीपीएल कार्ड धारक परिवार के सीनियर सिटीजन ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने के योग्य है।
- योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है जिसके चलते वृद्ध जनों को किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।
- इस योजना के तहत हितग्राहियों को आयु के अनुसार प्रति माह ₹300 से ₹500 तक की पेंशन प्रदान की जाती है।
मध्य प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए पात्रता क्या है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- MP Vridha Pension Yojana का लाभ उन आवेदकों को मिलेगा जो किसी सरकारी पेंशन का लाभ नहीं ले रहे हैं।
- सरकारी कर्मचारी इस योजना के तहत आवेदन करके के लिए पात्र नहीं है।
- जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है वहीं सीनियर सिटीजन इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- सुनिश्चित करें कि आपके पास तीन पहिया या फिर चार पहिया वाहन नहीं है।
MP Vridha Pension Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र।
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
एमपी वृद्धा पेंशन योजना 2024 में ऑफलाइन आवेदन भी मान्य है तो आप नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं –
- सर्वप्रथम आप अपने तहसील कार्यालय में विजिट कीजिए।
- वहां जाकर योजना संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लीजिए।
- जानकारी मिलने के बाद आवेदन पत्र की मांग कीजिए और इस आवेदन पत्र में मांगे गए सभी विवरण ध्यानपूर्वक दर्ज करके इसके साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न कर दीजिए।
- सभी दस्तावेजों सहित आवेदन फार्म को तहसील में जमा कर दीजिए।
- इसके पश्चात आपके आवेदन फार्म तथा अन्य जरूरी दस्तावेजों की समीक्षा की जाएगी, यदि आप इस योजना के योग्य पाए जाते हैं तो आपको पेंशन प्राप्त होने लगेगा।
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (MP Vridha Pension Yojana Apply Online)
मध्य प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी बिंदुओं को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –
- सबसे पहले आप मध्य प्रदेश सुरक्षा पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कीजिए।
- होम पेज पर जाने के बाद “पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन” के विकल्प पर टैब करें।
- यहां क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा, इसमें जिले का नाम, निकाय आदि से संबंधित विवरण सही से दर्ज करें।
- जानकारी देने के बाद “आवेदन करें” लिंक पर क्लिक कर दें।
- अब आप देखेंगे कि आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, यह आवेदन फॉर्म होगा जिसमे मांगे गए सभी महत्वपूर्ण विवरण दर्ज करने होंगे।
- अब इसके बाद आप महत्वपूर्ण दस्तावेज को भी स्कैन करके अपलोड करें।
- इस तरह एमपी वृद्धा पेंशन स्कीम के तहतआवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसके माध्यम से आप आवेदन की स्थिति की जांच कर सकेंगे।
एमपी वृद्धा पेंशन योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें? (Application Status)
एमपी वृद्धा पेंशन योजना के तहत आपका आवेदन स्वीकृत किया गया है या नहीं, यह जानने के लिए नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
- सबसे पहले आप मध्य प्रदेश सुरक्षा पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कीजिए।
- आपके सामने होम पेज आएगा, इसमें दिए गए “आवेदन की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके “सर्च” के बटन पर क्लिक कीजिए।
- इस तरह आप अपना Vridha Pension Application Status देख सकेंगे।
लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया (MP Vridha Pension Yojana List)
मध्यप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के तहत आवेदन करने के पश्चात नीचे दिए गए चरणों का पालन करते हुए सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम मध्यप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लाभार्थी सूची में जारी हुआ है या नहीं –
- सबसे पहले आप मध्य प्रदेश सुरक्षा पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कीजिए।
- वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद यहां दिए गए “पेंशन हितग्राहियों की संख्या व सूची जिलेवार, स्थानीय निकाय वार, ग्राम पंचायत/वार्ड वार” के लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक पृष्ठ खुलकर आएगा, इसमें जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत, वार्ड, पेंशन प्रकार आदि का चयन कर लें।
- चयन करते ही “सूची देखें” के लिंक पर क्लिक कर दें, अब आप कंप्यूटर स्क्रीन पर MP Vridha Pension Yojana List देख सकते हैं और अपना नाम सर्च कर सकते हैं।
वृद्धा पेंशन पासबुक कैसे देखें?
यदि आपको एमपी वृद्धा पेंशन 2024 का लाभ मिल रहा है तो आप घर बैठे नीचे दिए गए सरल स्टेप्स के माध्यम से अपना पेंशन पासबुक विवरण जान सकते हैं –
- सबसे पहले आप वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- आपके सामने एक नया पेज आएगा, यहां “अपना पेंशन पासबुक देखें” के लिंक पर क्लिक क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया पेज आएगा, इसमें अपनी Member I’d या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- दर्ज करने के बाद फाइनेंसियल ईयर का चयन करें।
- फाइनेंशियल ईयर चयन करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करके “Show Details” के विकल्प पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर पेंशन पासबुक की डिटेल मिल जाएगी।
- इसी तरह आप अपना Discontinued Pensioner Details भी निकाल सकते हैं।